ग़ाज़ियाबाद। गाजियाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद और थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जो खनन पट्टा पायंट पचायरा/नौरसपुर पर फायरिंग कर रंगदारी मांगने की वारदात में शामिल थे।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल .32 बोर मय पांच जिंदा कारतूस, एक देशी तमंचा मय दो जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और बिना नंबर की स्विफ्ट कार बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, ये दोनों आरोपी रंगदारी वसूली के लिए खनन पट्टा स्थल पर पहुंचे थे और भय पैदा करने के लिए अंधाधुंध फायरिंग की थी। इसके बाद से ही पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी।
गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब इनके अन्य गैंग सदस्यों की खोज में दबिश दे रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में खनन पट्टों पर रंगदारी मांगने वाले गिरोहों में हड़कंप मच गया है।