20251201_220315

 

सहारनपुर। जनपद सहारनपुर में पुलिसिंग को मजबूत और जनसुलभ बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। जिले की सभी 85 पुलिस चौकियों का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कर सोमवार, 1 दिसंबर 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित जिला प्रशिक्षण इकाई से ऑनलाइन वर्चुअल उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि चौकी पुलिसिंग ही जिले की जमीनी व्यवस्था की रीढ़ है और इसका सुदृढ़ होना जनता के विश्वास को बढ़ाता है।

कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि प्रत्येक नव-जीर्णोद्धारित चौकी का औपचारिक उद्घाटन संबंधित क्षेत्र की समाजसेवी महिलाओं तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा फीता काटकर किया गया। यह पहल महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक सहभागी पुलिसिंग की दिशा में एक प्रेरक उदाहरण बनी।

चौकियों में किए गए प्रमुख सुधार कार्य

इस व्यापक जीर्णोद्धार अभियान के अंतर्गत चौकियों के भवनों की मरम्मत, रंगाई-पुताई, संरचनात्मक मजबूती और नई तकनीकी सुविधाओं का समावेश किया गया। प्रमुख कार्यों में

  • पुलिस कर्मियों के आवास और कार्यस्थल का सुधार,
  • आगंतुकों के बैठने की बेहतर व्यवस्था,
  • स्वच्छ शौचालय, पेयजल सुविधा और रिकॉर्ड रूम का आधुनिकीकरण,
  • सीसीटीवी कैमरे, डिजिटल रजिस्टर और आधुनिक प्रकाश व्यवस्था का समावेश,
  • परिसर में हरियाली और सामुदायिक अनुकूल वातावरण का निर्माण शामिल है।

बेहतर कार्य-परिसर से बेहतर पुलिसिंग की दिशा में कदम

एसएसपी के निर्देशन में यह पहल न केवल पुलिस कर्मियों के लिए बेहतर कार्य-परिसर प्रदान करेगी, बल्कि आमजन के लिए भी सहज, सुगम और जनहितकारी पुलिस सेवाएं सुनिश्चित करेगी। कार्यक्रम में नगर और ग्रामीण क्षेत्र के सभी प्रभारी निरीक्षकों, चौकी प्रभारियों एवं अधिकारियों ने वर्चुअल रूप से भाग लिया और जनता की सेवा को और प्रभावी बनाने का संकल्प दोहराया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!