Oplus_131072

 

शामली। मिशन शक्ति-5 अभियान के तहत थाना झिंझाना पर नियुक्त एंटी रोमियो टीम ने शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी।

टीम ने स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर महिलाओं को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत पुलिस या हेल्पलाइन नंबरों पर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी।

इस दौरान पुलिस कर्मियों ने महिलाओं को 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 112 आपात सेवा, 1098 बाल सहायता हेल्पलाइन व 1930 साइबर हेल्पलाइन जैसी सुविधाओं के उपयोग के बारे में बताया।

एंटी रोमियो टीम ने स्थानीय अभिभावकों और दुकानदारों को भी जागरूक किया कि वे आसपास के माहौल पर नजर रखें और बालिकाओं की सुरक्षा में सहयोग करें। पुलिस ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सरकार व पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा मिशन शक्ति अभियान इसी दिशा में एक प्रभावी कदम है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!