शामली। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन में यातायात माह (#YatayatMah) के अवसर पर शामली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर आमजन को पंपलेट वितरित कर यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया गया।
ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने वाहन चालकों और राहगीरों से अपील की कि वे सड़क पर चलते समय यातायात संकेतों का पालन करें, सीट बेल्ट और हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें तथा मोबाइल फोन का प्रयोग वाहन चलाते समय न करें। अभियान के माध्यम से जनता को यह भी बताया गया कि नियमों का पालन न केवल अपनी बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है।
एसपी शामली ने बताया कि अभियान का उद्देश्य आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और दुर्घटनाओं में कमी लाना है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग पूरे यातायात माह के दौरान विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का कार्य जारी रखेगा।