शामली। स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए हिंदी सुलेख प्रतियोगिता 29 नवंबर को आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में सुंदर, स्पष्ट और सुसंयमित हस्तलिपि के साथ-साथ भाषा के प्रति लगाव विकसित करना है।
प्रतियोगिता का उद्देश्य
सुलेख प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में साफ-सुथरा लिखने की आदत, सही शब्द-विन्यास तथा विराम चिह्नों के उचित प्रयोग की समझ विकसित की जाएगी। प्रतियोगिता बच्चों की एकाग्रता, सौंदर्यबोध और रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ाने का माध्यम बनेगी।
आयोजन का विवरण
- तारीख: 29 नवंबर
- स्थान: विद्यार्थियों की अपनी-अपनी कक्षाएं: 6, 7 और 8
- विषय: यूनिट टेस्ट-2 (U.T-2) में आने वाला हिंदी का पहला पाठ
विद्यार्थियों से अपेक्षा की गई है कि वे निर्धारित पाठ को सुंदर, स्पष्ट और संतुलित लेखन शैली में प्रस्तुत करें।
मूल्यांकन के मानदंड
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की प्रस्तुति का मूल्यांकन मुख्य रूप से चार आधारों पर किया जाएगा:
- लेखन की स्वच्छता और स्पष्टता
- शब्दों का सही विन्यास और वर्तनी की शुद्धता
- विराम चिह्नों का उचित एवं सटीक प्रयोग
- पृष्ठ की समग्र सजावट और प्रस्तुति की सुंदरता
इन सभी बिंदुओं पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
आवश्यक निर्देश
सभी विद्यार्थी प्रतियोगिता के लिए अपना सुसज्जित पृष्ठ घर पर ही पूर्ण कर के तैयार करेंगे।
- पृष्ठ पर स्पष्ट रूप से अपना नाम, कक्षा, अनुक्रमांक आदि अवश्य लिखें।
- निर्धारित विषय (U.T-2 का पहला हिंदी पाठ) ही लिखें और लिखावट एक समान, साफ और पढ़ने योग्य रखें।
- पंक्तियों के बीच उचित अंतर, मार्जिन का ध्यान तथा पृष्ठ की समग्र प्रस्तुति को आकर्षक बनाएँ।
विद्यार्थियों से अपेक्षा है कि वे पूर्ण तैयारी के साथ भाग लेकर अपनी रचनात्मकता और सुंदर लेखन कौशल का श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।