शामली, 27 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई।
पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर अवैध हथियार के एक अभियुक्त, महिला सम्बन्धी अपराध के एक अभियुक्त तथा मादक पदार्थ तस्करी के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। इसके अलावा न्यायालय से फरार चल रहे दो वारंटियों को भी पुलिस ने पकड़ लिया।
अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई जिले में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से की गई है। पुलिस द्वारा सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेजा जा रहा है।
एसपी शामली ने बताया कि अपराध और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि जिले में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।