Oplus_131072

 

ग़ाज़ियाबाद। पुलिस आयुक्त रविन्द्र गौड़ महोदय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था एवं यातायात) तथा पुलिस उपायुक्त नगर की उपस्थिति में सहायक पुलिस आयुक्त वेवसिटी एवं थाना वेवसिटी पुलिस टीम द्वारा ‘‘यातायात जागरूकता माह’’ के अंतर्गत सुंदरदीप ग्लोबल यूनिवर्सिटी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की जानकारी दी गई तथा उन्हें दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट के प्रयोग के महत्व के बारे में बताया गया। अधिकारियों ने ट्रैफिक संकेतों का पालन करने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाने जैसी आवश्यक सावधानियों पर विशेष जोर दिया।

इस दौरान छात्रों को यातायात नियमों की अनदेखी से होने वाले हादसों के उदाहरणों के माध्यम से सजग किया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि युवावर्ग यदि यातायात अनुशासन को जीवन का हिस्सा बना ले, तो सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी कमी लाई जा सकती है।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित पुलिस अधिकारियों व विश्वविद्यालय प्रबंधन ने छात्रों से यातायात सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई और सभी से जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!