शामली, 26 नवम्बर। संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आज रिजर्व पुलिस लाइन शामली में भव्य एवं गरिमामयी शपथ ग्रहण तथा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संविधान की उद्देशिका के प्रति निष्ठा की शपथ ली।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने संविधान दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि संविधान हमारे मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों का बुनियादी दस्तावेज है, जो देश की एकता, अखंडता और न्याय व्यवस्था को सशक्त बनाता है। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों का आह्वान किया कि वे अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और संवैधानिक मर्यादाओं के अनुरूप करें।
संविधान दिवस के अवसर पर जनपद के सभी थानाों और कार्यालयों में भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां अधिकारियों और कर्मचारियों ने भारतीय संविधान की मर्यादा की रक्षा करने और नागरिकों के अधिकारों के संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध रहने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में अधिकारी, कर्मचारी, यातायात पुलिस के सदस्य, महिला पुलिसकर्मी सहित बड़ी संख्या में जवान उपस्थित रहे। अंत में देशभक्ति गीतों और सामूहिक राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।