शामली। 26 नवम्बर। अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन में जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। बुधवार रात्रि में शामली पुलिस टीमों ने शहर के भीड़भाड़ वाले प्रमुख बाजारों, मुख्य मार्गों, चौराहों तथा संवेदनशील स्थलों पर पैदल गश्त और सघन चेकिंग की।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन से संवाद स्थापित कर सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की। पुलिस ने पार्किंग स्थलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों के आसपास भी निगरानी बढ़ाई।
गश्त के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सड़कों पर आवागमन का निरीक्षण किया गया और किसी प्रकार की अराजकता न हो, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
एसपी शामली ने कहा कि जिले में शांति, कानून व्यवस्था एवं जनता की सुरक्षा पुलिस की शीर्ष प्राथमिकता है। किसी भी तरह की अवैध या संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।