शामली। आज दिनांक 26 नवम्बर 2025 को संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, जनपद शामली में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित शुक्ला ने की।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों ने भारत के संविधान के प्रति निष्ठा, एकता और अखंडता बनाये रखने तथा अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने की शपथ ली। एएसपी श्री शुक्ला ने संविधान की मूल भावना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान हमारे देश की आत्मा है, जो हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी सीख देता है।
उन्होंने पुलिस कर्मियों से आह्वान किया कि वे न्याय, समानता और बंधुत्व की भावना के साथ जनता की सेवा करते हुए संविधान की मर्यादा का पालन करें। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारीगण, थानाध्यक्षों और पुलिस बल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित सभी ने संविधान के आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प दोहराया।
