दिल्ली। वरिष्ठ नागरिकों को साइबर अपराधों से सतर्क करने के उद्देश्य से दिल्ली पुलिस ने “साइबर जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विशेष पुलिस आयुक्त (विजिलेंस) श्री अजय चौधरी ने की। इस आयोजन में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया और ऑनलाइन सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ रक्षित तंडन ने साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे ठग सोशल मीडिया, फर्जी कॉल्स, ईमेल या फिशिंग लिंक्स के जरिए लोगों से ठगी करते हैं। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को सलाह दी कि अज्ञात कॉल या लिंक्स पर भरोसा न करें, बैंकिंग जानकारी साझा करने से बचें और साइबर धोखाधड़ी की किसी भी घटना की तुरंत रिपोर्ट करें।
कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक समाज का सम्माननीय वर्ग हैं और उन्हें तकनीकी धोखाधड़ियों से सुरक्षित रखना पुलिस की प्राथमिकता है। पुलिस ने उपस्थित लोगों को हेल्पलाइन नंबर 1930 और साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया भी समझाई।
यह जागरूकता अभियान दिल्ली पुलिस की ‘सुरक्षित नागरिक, सुरक्षित समाज’ पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य जनता को डिजिटल युग में सुरक्षित रहने के उपायों से सशक्त बनाना है।