शामली। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन में जनपद शामली पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था और सुरक्षा वातावरण को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से विशेष गश्त अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न भीड़भाड़ वाले बाजारों, मुख्य मार्गों, प्रमुख चौराहों तथा संवेदनशील स्थानों पर पुलिस टीमों ने पैदल गश्त करते हुए व्यापक चेकिंग अभियान संचालित किया।
पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने आमजन से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। वहीं, टीमों ने पार्किंग स्थलों, बस अड्डों, बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी भी ली।
एसपी शामली ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था और शांति की स्थिति बनाए रखना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे अभियान न केवल अपराधियों में भय उत्पन्न करते हैं बल्कि आमजन में सुरक्षा की भावना भी मजबूत करते हैं। पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी लगातार जारी रहेगा।