20251125_113220

 

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर महोदय ने सोमवार रात्रि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी सदर के साथ थाना फतेहपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने न केवल पुलिस कार्यप्रणाली की समीक्षा की, बल्कि पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य और फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए निर्मित आधुनिक बैडमिंटन कोर्ट का भव्य लोकार्पण भी किया।

निरीक्षण के चरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर के विभिन्न विभागों का सूक्ष्म परीक्षण किया। उन्होंने थाना मैस की स्वच्छता एवं भोजन व्यवस्था, शस्त्रागार की सुरक्षा और अभिलेख संधारण, मालखाने के रजिस्टर और सुरक्षा प्रबंधन, मिशन शक्ति केंद्र की कार्यप्रणाली तथा थाने के समस्त अभिलेखों की विस्तारपूर्वक जांच की।

एसएसपी महोदय ने इस अवसर पर पुलिस कर्मियों को अनुशासन, ईमानदारी और जनसेवा के प्रति समर्पित रहकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी एवं परिणामोन्मुख बनाना पुलिस की प्राथमिकता है ताकि जनता का भरोसा निरंतर मजबूत हो।

उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक स्तर पर कार्य में पारदर्शिता, दक्षता और जनसंपर्क की भावना को बढ़ावा दिया जाए। एसएसपी महोदय ने पुलिस कर्मियों से फिटनेस को दिनचर्या का हिस्सा बनाने तथा नए बैडमिंटन कोर्ट का नियमित उपयोग करने की अपील भी की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!