एसपी ट्रैफिक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सहारनपुर पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने ली सक्रिय भागीदारी!
सहारनपुर। यातायात माह नवंबर 2025 के अंतर्गत जनजागरूकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सहारनपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा सोमवार को सहारनपुर पब्लिक स्कूल में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) श्री शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में शहर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और यातायात नियमों के प्रति जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने विचारों और रचनात्मक कौशल को प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने चित्रों और लेखों के माध्यम से हेलमेट उपयोग, सीट बेल्ट की अनिवार्यता, सड़क पार करने के नियमों और ट्रैफिक संकेतों के महत्व जैसे विषयों पर संदेश दिए।
एसपी ट्रैफिक श्री शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन ही नहीं, बल्कि एक संस्कार है जिसे हमें बचपन से अपनाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने परिवार और समाज में भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाएं।
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, पुलिस अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।