कैराना। स्थानीय कस्बे में एक महिला शिक्षिका के साथ अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है। शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़, अभद्रता और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कस्बे के एक मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय युवती एक निजी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। शिक्षिका ने बताया कि मोहल्ला आलखुर्द निवासी युवक शफीक पिछले कुछ समय से स्कूल आने-जाने के दौरान उसका पीछा कर परेशान करता था। रविवार को मामला तब बढ़ गया जब आरोपी युवक शिक्षिका का पीछा करते हुए उसके घर की छत तक पहुंच गया और जबरन उसे पकड़ लिया।
शिक्षिका के शोर मचाने पर उसकी मां और दो बहनें छत पर पहुंचीं और आरोपी को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान युवक ने गाली-गलौच करते हुए तीनों महिलाओं से मारपीट की और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की गई है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।