
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर
कांधला। दिल्ली–सहारनपुर हाईवे पर गांव भारसी मोड़ के नजदीक रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सहायता से घायल युवक को कस्बे के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार, जनपद बागपत के असारा गांव निवासी रहमान किसी कार्य से रविवार सुबह कांधला आया था। पारिवारिक भाई सलमान के मुताबिक, काम निपटाने के बाद वह मोटरसाइकिल से वापस लौट रहा था। जैसे ही वह दिल्ली–सहारनपुर हाईवे स्थित गांव भारसी मोड़ के पास पहुंचा, तभी पीछे से तेज गति से आए अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रहमान गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।
राहगीरों ने तुरंत उसे निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।