बस स्टैंड पर लगा भीषण जाम थानाध्यक्ष ने खुद मैदान मे कूदकर खोला रास्ता घंटों फंसे लोगों ने कहा “धन्यवाद साहब!”

सादिक सिद्दीक़ी

Exif_JPEG_420

कांधला। रविवार को कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर अचानक मचा हड़कंप सैकड़ों वाहन एक-दूसरे से उलझ गए, और देखते ही देखते पूरा इलाका जाम की जद में आ गया। बसें, ऑटो, बाइक, ई-रिक्शा सब एक ही जगह ठहर गए। यात्रियों और राहगीरों की सांसें थम-सी गईं, , कोई बाज़ार सब सड़क पर ही अटक गए।इसी बीच सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सतीश कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हालात देखकर उन्होंने बिना देर किए खुद सड़क पर उतरकर मोर्चा संभाल लिया। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए जाम में फंसे वाहनों को एक-एक कर निकलवाया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार रास्ता खुल गया और लोगों ने राहत की सांस ली।थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा ट्रैफिक व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है। जो भी लापरवाही करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी।”स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर पुलिस वक्त पर न पहुंचती तो हालात और बिगड़ सकते थे। लोगों ने थानाध्यक्ष की त्वरित कार्रवाई की जमकर तारीफ करते हुए कहा “सतीश कुमार जैसे अफसर ही हैं जो सच में जनता के लिए मैदान में उतरते हैं!”बस स्टैंड क्षेत्र में अब यातायात सामान्य हो गया है, लेकिन लोगों ने मांग की है कि इस इलाके में ट्रैफिक पुलिस की स्थायी तैनाती की जाए ताकि रोज़ाना लगने वाले जाम से छुटकारा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!