मुज़फ्फ़रनगर। मुजफ्फरनगर में आज पुलिस झंडा दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा ने रिजर्व पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। पुलिस ध्वज के समक्ष उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्र सेवा और कर्तव्यनिष्ठा का संकल्प दोहराया।
पुलिस झंडा दिवस के इस मौके पर संबोधित करते हुए एसएसपी श्री वर्मा ने कहा कि पुलिस ध्वज अनुशासन, त्याग, सेवा और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि यह ध्वज पुलिस बल के गौरवशाली इतिहास और परंपरा का प्रतीक है, जो हर एक पुलिसकर्मी को अपने दायित्वों के प्रति निष्ठावान रहने की प्रेरणा देता है।
महोदय ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी संवेदनशीलता और निष्ठा के साथ करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पुलिस संगठन की साख जनता के विश्वास पर टिकी है, और यह तभी मजबूत होगी जब प्रत्येक पुलिसकर्मी अपने कार्य में पारदर्शिता, न्यायप्रियता और प्रतिबद्धता को निभाएगा।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अतुल कुमार चौबे, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सिद्धार्थ के. मिश्रा सहित सभी क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक तथा अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
पुलिस झंडा दिवस के इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों ने पुलिस ध्वज के प्रति निष्ठा और समर्पण की भावना को पुनः पुष्ट करते हुए राष्ट्र सेवा के अपने संकल्प को दोहराया।