शामली/कैराना। महिला सुरक्षा को लेकर जिले में चल रहे विशेष अभियान के तहत थाना कैराना पर नियुक्त एंटी रोमियो टीम ने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया। टीम के सदस्यों ने विद्यालयों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर जाकर बालिकाओं और महिलाओं से संवाद किया तथा उन्हें अपराधों से बचाव के तरीके बताए।
टीम ने महिला हेल्पलाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, एम्बुलेंस सेवा 108, और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 जैसी सेवाओं की जानकारी दी। इस दौरान बालिकाओं को यह भी बताया गया कि किसी प्रकार की छेड़छाड़ या उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत पुलिस या हेल्पलाइन से संपर्क करें।
एंटी रोमियो टीम ने लोगों से अपील की कि वे महिलाओं और बालिकाओं के सम्मान व सुरक्षा के प्रति सजग रहें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।