Oplus_131072

 

ग़ाज़ियाबाद। 19 नवम्बर। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय/अपराध श्री केशव कुमार चौधरी द्वारा सर्किल नन्दग्राम के अंतर्गत थाना सिहानी गेट एवं थाना नन्दग्राम में लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के लिए आदेश कक्ष में विवेचक वार समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त नन्दग्राम, प्रभारी निरीक्षक सिहानी गेट, थाना नन्दग्राम सहित दोनों थानों के संबंधित विवेचक उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने लंबित विवेचनाओं को समयबद्ध ढंग से निपटाने के स्पष्ट निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विशेष रूप से महिला संबंधी अपराधों में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया, ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके और कानून का प्रभावी प्रवर्तन बना रहे।

बैठक के उपरांत श्री चौधरी ने थाना सिहानी गेट परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने की साफ-सफाई व्यवस्था, कार्यालयों की दशा, पत्रावलियों एवं विभिन्न अभिलेख व रजिस्टरों की स्थिति का गहन अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार संबंधी दिशा-निर्देश भी दिए।

इसके अलावा, उन्होंने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना स्तर पर की गई तैयारियों की समीक्षा की और पुलिस कर्मियों को संवेदनशील रहकर जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!