शामली। जनपद शामली में “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के तहत थाना कांधला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से कुल 800 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई, जिसकी बाजार मूल्य करीब 1 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त नशे के अवैध कारोबार में लिप्त थे और स्थानीय क्षेत्र में चरस की तस्करी करते थे। गश्त और चौकसी के दौरान पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली, जिसके बाद तत्काल घेराबंदी कर कार्रवाई की गई।
एसपी शामली ने बताया कि नशे के खिलाफ चल रहे “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है ताकि युवाओं को नशे की लत से बचाया जा सके और मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर अंकुश लगाया जा सके। गिरफ्तार दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।