शामली। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन में जनपद में चल रहे ‘यातायात माह’ के अंतर्गत शामली पुलिस द्वारा आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत #TrafficShamliPolice टीम द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को पंपलेट वितरित कर यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है।
अभियान का उद्देश्य लोगों को सड़क पर चलते समय हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, तेज गति में वाहन न चलाने, ओवरलोडिंग से बचने तथा मोबाइल फोन का प्रयोग न करने जैसे नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों के पालन से ही सुनिश्चित हो सकती है, इसलिए प्रत्येक नागरिक का सहयोग आवश्यक है।
इस अवसर पर यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सुरक्षित यातायात व्यवस्था कायम हो सके।