IMG-20251119-WA0033

 

कैराना। बुधवार को उपजिलाधिकारी (एसडीएम) कैराना निधि भारद्वाज ने राजस्व व पुलिस विभाग की टीम के साथ कस्बे में स्थित देशी और अंग्रेजी शराब के ठेकों की रूटीन जांच की। प्रशासनिक टीम ने ठेकों पर उपलब्ध शराब के स्टॉक रजिस्टर का वास्तविक माल से मिलान कर रिकॉर्ड की शुद्धता की जांच की।

जांच के दौरान एसडीएम ने ठेकों पर पहुंचने वाले ग्राहकों से बातचीत कर यह जानकारी ली कि कहीं शराब की बिक्री सरकारी निर्धारित मूल्य से अधिक दरों पर तो नहीं की जा रही है। उन्होंने सेल्समैनों को गुणवत्तापूर्ण और मानक के अनुरूप शराब विक्रय करने के निर्देश देते हुए स्पष्ट कहा कि ओवररेटिंग या मिलावट पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम ने शराब ठेका संचालकों को ठेकों के आसपास सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं शासनादेशों का पूर्ण पालन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई नियमित निरीक्षण का हिस्सा है ताकि बेहतर पारदर्शिता और नियंत्रण व्यवस्था बनी रहे।

इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार, लेखपाल लवकेश तंवर, अंकित गुलियाँ और विजित पंवार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। एसडीएम निधि भारद्वाज ने बताया कि जांच के दौरान किसी प्रकार की गंभीर अनियमितता नहीं पाई गई, पर सभी ठेकों को आगे भी नियमों के पालन के प्रति सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!