शामली। यातायात माह (#YatayatMah) के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन एवं सीओ यातायात श्रीमती अपेक्षा निम्बाडिया के पर्यवेक्षण में शामली यातायात पुलिस द्वारा जिलेभर में व्यापक जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत मुख्य मार्गों, चौराहों एवं विद्यालयों के आसपास लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है। पुलिस कर्मी नागरिकों को हेलमेट, सीट बेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, और मानक गति सीमा जैसे नियमों की जानकारी दे रहे हैं। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि लापरवाही से वाहन चलाना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि जीवन के लिए भी खतरनाक है।
इसके साथ ही यातायात उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार प्रवर्तन कार्रवाई की जा रही है। बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, रॉन्ग साइड ड्राइविंग तथा मोबाइल पर बातचीत करते हुए वाहन चलाने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। पुलिस का उद्देश्य यातायात अनुशासन को मजबूत करते हुए दुर्घटनाओं की संभावनाओं को न्यूनतम करना है।
पुलिस अधीक्षक श्री एन.पी. सिंह ने बताया कि यह जागरूकता अभियान पूरे माह संचालित होगा। जनसहभागिता से ही सुरक्षित यातायात की परिकल्पना साकार हो सकती है। वहीं सीओ यातायात श्रीमती अपेक्षा निम्बाडिया ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी यातायात सुरक्षा के प्रति प्रेरित करें।