मेरठ। आज दिनांक 11 नवम्बर 2025 को एडीजी जोन मेरठ श्री भानु भास्कर ने शहर की कानून व्यवस्था और पुलिस कार्यप्रणाली का जायज़ा लेने के उद्देश्य से थाना कोतवाली, मेरठ का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ डीआईजी मेरठ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ तथा अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान एडीजी जोन ने थाना परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया और अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कार्यालयीन रजिस्टर, रिकॉर्ड फाइलें तथा कम्प्यूटर डेटा एंट्री की जांच कर संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए कि सभी दस्तावेज अद्यतन एवं सुव्यवस्थित रहें।
भानु भास्कर ने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि थाना परिसर को हमेशा स्वच्छ रखा जाए ताकि आम नागरिकों को बेहतर वातावरण मिल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि अभिलेख रखरखाव पुलिस कार्य की पारदर्शिता और दक्षता के लिए अत्यंत आवश्यक है।
निरीक्षण के दौरान एडीजी जोन ने ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ से बातचीत कर उनकी चुनौतियों और आवश्यकताओं की भी जानकारी ली तथा कहा कि जनसेवा के हर कार्य में अनुशासन और संवेदनशीलता दोनों अनिवार्य हैं। उनके निर्देश पर थाना प्रभारी ने तत्काल सफाई और अभिलेख सुधार कार्य प्रारंभ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।