मेरठ। 11 नवम्बर 2025। आज एडीजी ज़ोन मेरठ ने कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्थाओं की दृष्टि से विस्तृत फुट पेट्रोलिंग की। इस दौरान उनके साथ डीआईजी मेरठ, एसएसपी मेरठ तथा अन्य पुलिस अधिकारी एवं बल मौजूद रहे।
फुट पेट्रोलिंग का आरंभ थाना कोतवाली से किया गया, जो कोतवाली रोड, लिसाड़ी गेट चौपला, प्रहलादनगर, दरियागंज होते हुए हापुड़ अड्डा तक जारी रही। क्षेत्र का भ्रमण करते हुए एडीजी ज़ोन ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और नागरिकों के साथ संवाद कर शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया।
उन्होंने मार्गों पर सुरक्षा इंतज़ाम, दुकानों और बाजार इलाकों की निगरानी व्यवस्था का भी जायज़ा लिया। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की नियमित फुट पेट्रोलिंग से नागरिकों में सुरक्षा की भावना बढ़ती है तथा आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित होता है।