मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर सोशल मीडिया पर मंगलवार सुबह से ही अफवाहों का दौर तेज हो गया। कई पोस्ट्स में उनके निधन की गलत खबरें वायरल होती दिखीं। इन झूठी चर्चाओं पर अभिनेता की पत्नी और सांसद हेमा मालिनी ने सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने मीडिया को फटकार लगाते हुए कहा कि धर्मेंद्र जीवित हैं और मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
हेमा मालिनी ने स्पष्ट किया कि धर्मेंद्र की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और ऐसी खबरें फैलाना गैर-जिम्मेदाराना है। उन्होंने कहा कि इस समय परिवार को शांति और गोपनीयता की जरूरत है ताकि अभिनेता जल्द स्वस्थ हो सकें।
धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट जारी कर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने लिखा कि मीडिया बहुत जल्दी में है और बिना पुष्टि के खबरें चला रही है। उन्होंने जोड़ा कि उनके पिता का इलाज जारी है और परिवार सभी शुभचिंतकों का दिल से धन्यवाद करता है जिन्होंने धर्मेंद्र के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
धर्मेंद्र, जो 88 वर्ष के हैं, हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय और सम्मानित अभिनेताओं में गिने जाते हैं। ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, और ‘सत्यकम’ जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने कई पीढ़ियों तक दर्शकों का दिल जीता है।