Oplus_131072

 

शामली। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक शामली श्री संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस लाइन शामली में यूपी-112 (आपातकालीन सेवा) के कर्मचारियों की एक गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में आपातकालीन सेवा की कार्यप्रणाली, समय पर घटनास्थल पर पहुँचने, जनता से संवाद स्थापित करने और सेवा की गुणवत्ता में सुधार से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक ने यूपी-112 कर्मियों को जनहित में त्वरित कार्यवाही करने, संवेदनशीलता और प्रोफेशनल व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी-112 जनता की पहली उम्मीद होती है, इसलिए हर कॉल को गंभीरता से लेते हुए तुरंत प्रतिक्रिया देना आवश्यक है।

पुलिस अधीक्षक श्री एन.पी. सिंह ने अपने संदेश में कहा कि यूपी-112 सेवा पुलिस की छवि का दर्पण है। इस सेवा के कर्मचारी न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने में बल्कि जनता का विश्वास अर्जित करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कर्मियों को अनुशासन, तत्परता और जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

गोष्ठी में उपस्थित कर्मचारियों ने अपने सुझाव भी साझा किए और सेवा की कार्यक्षमता को और बेहतर बनाने पर विचार-विमर्श किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!