20251109_011403

 

शामली/थानाभवन, 08 नवम्बर 2025। थाना दिवस के अवसर पर थाना थानाभवन परिसर में आज अपर पुलिस अधीक्षक (शामली) संतोष कुमार सिंह द्वारा जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान विभिन्न गांवों से आए फरियादियों ने अपने-अपने आवेदन प्रस्तुत कर समस्याओं से एडीएलएसपी को अवगत कराया।

श्री संतोष कुमार सिंह ने प्रत्येक मामले को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित थाना प्रभारियों व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से किया जाए। जन समस्याओं का त्वरित समाधान पुलिस की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनसुनवाई के दौरान थाना प्रभारी थानाभवन, उपनिरीक्षकगण व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में एडीएलएसपी ने अधिकारियों को शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश भी दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!