Oplus_131072

 

शामली। दिनांक 08 नवम्बर 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन, शामली में एडीशनल पुलिस अधीक्षक (एडीशनल एसपी) श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा यातायात पुलिस कर्मियों का मौखिक इंटरव्यू आयोजित किया गया। इस अवसर पर यातायात व्यवस्था को सुचारु व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

एडीशनल एसपी ने पुलिस कर्मियों से उनके क्षेत्रीय अनुभव, यातायात संचालन में आ रही चुनौतियों, तथा जनता के प्रति आचरण से संबंधित प्रश्न पूछे। उन्होंने बेहतर कार्यशीलता, अनुशासन और जनता से संवाद में संवेदनशीलता बनाए रखने की विशेष हिदायत दी।

इस इंटरव्यू का मकसद शहर में बढ़ते ट्रैफिक प्रेशर को देखते हुए यातायात पुलिस प्रणाली को और मजबूत बनाना था ताकि आम नागरिकों को सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था मिल सके।

कार्यक्रम के अंत में एडीशनल एसपी संतोष कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यातायात पुलिस विभाग नागरिकों के दैनिक जीवन का अहम हिस्सा है और उसकी जिम्मेदारी सेवा भावना के साथ निभाई जानी चाहिए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!