शामली/कैराना। मंगलवार रात्रि में पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह द्वारा थाना कैराना क्षेत्र के मुख्य बाजार, प्रमुख मार्गों, भीड़भाड़ वाले स्थानों और सक्रिय मेले क्षेत्रों में पैदल गश्त की गई। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया तथा क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसपी एन.पी. सिंह ने कैराना बाजार में व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए उनके सुझाव सुने तथा क्षेत्र में शांति, कानून व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस की निरंतर तत्परता का आश्वासन दिया। उन्होंने पुलिस बल को सतर्क रहने और आमजन से मैत्रीपूर्ण व्यवहार करने के निर्देश भी दिए।
पैदल गश्त के दौरान नागरिकों ने पुलिस की उपस्थिति की सराहना की और क्षेत्र में इस तरह की पहल को सुरक्षा विश्वास बढ़ाने वाला कदम बताया।