पुलिस की बड़ी कार्रवाई 21 चोरी की बाइकें बरामद, दो अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

कांधला। पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब थाना कांधला पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान अंतर्राज्यीय वाहन चोरी गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कुल 21 चोरी की मोटरसाइकिलें व स्कूटी, फर्जी नंबर प्लेट, अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और चाकू बरामद किए हैं।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक एन.पी. सिंह के आदेशानुसार चलाए जा रहे संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति चेकिंग अभियान के तहत की गई। थाना कांधला पुलिस टीम ने ग्राम गढ़ी रामकौर रजवाहा पुलिया पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोका। पूछताछ में उनकी पहचान कैफ पुत्र शराफत और शोएब पुत्र इकराम, दोनों निवासी मोहल्ला आलकलां, थाना कैराना, जनपद शामली के रूप में हुई। चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने बाइक के दस्तावेज मांगे तो दोनों हड़बड़ा गए। गहराई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर रजिस्ट्रेशन नंबर HR60J2795 उन्होंने थाना सनौली, जनपद पानीपत (हरियाणा) क्षेत्र से चोरी की है।तलाशी में अभियुक्त कैफ के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस, जबकि शोएब से एक अवैध चाकू बरामद किया गया।

दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने ग्राम गढ़ी रामकौर के जंगल में बने पुराने भवन से 20 और चोरी की मोटरसाइकिलें व स्कूटी बरामद कीं। इस प्रकार थाना कांधला पुलिस ने कुल 21 चोरी की दोपहिया वाहन बरामद कर गिरोह का भंडाफोड़ किया।

*बरामद वाहनों में शामिल:

हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से चोरी की गई बाइकें जैसे हीरो स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, सीडी डीलक्स, हीरो होंडा, स्कूटी एक्टिवा इत्यादि शामिल हैं।

*बरामद सामान में शामिल:*

01 तमंचा 315 बोर मय कारतूस 01 अवैध चाकू

01 फर्जी नंबर प्लेट कुल 21 चोरी की मोटरसाइकिलें

*आरोपियों का आपराधिक इतिहास:*

दोनों आरोपी कैफ पुत्र शराफत और शोएब पुत्र इकराम अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं। इनके खिलाफ कैराना, शामली और कांधला थानों में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट आदि के कई मुकदमे दर्ज हैं।

ये लोग चोरी की बाइकें फर्जी कागजात बनवाकर आरटीओ कार्यालयों के माध्यम से बेचते थे।

*पुलिस टीम की सराहना:*

एसपी शामली एन.पी. सिंह ने कहा कि कांधला पुलिस की यह कार्रवाई जनपद में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है

*गिरफ्तार आरोपी:*

कैफ पुत्र शराफत निवासी मोहल्ला आलकलां, कैराना

शोएब पुत्र इकराम निवासी मोहल्ला आलकलां, कैराना

*कांधला पुलिस टीम:*

थाना प्रभारी सतीश कुमार व टीम के नेतृत्व में कार्रवाई की गई,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!