
दहेज में बाइक की मांग पर नवविवाहिता के साथ मारपीट पुलिस ने शुरू की जांच, ससुराल पक्ष पर लगे गंभीर आरोप
रिपोर्ट चौधरी राशिद जंग
कांधला थाना क्षेत्र के गांव डुढार निवासी नवविवाहिता मुस्कान ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज में बाइक की मांग पूरी न होने पर मारपीट, मानसिक उत्पीड़न और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।मिली जानकारी के अनुसार, गांव डुढार निवासी सुभाष की पुत्री मुस्कान की शादी लगभग छह माह पूर्व बड़े ही धूमधाम और परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ गांव मलाण्डी निवासी अंकुर पुत्र दिलबाग के साथ हुई थी। विवाह के समय मुस्कान के परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज देकर बेटी को ससुराल विदा किया था।लेकिन विवाह के कुछ ही दिनों बाद पति अंकुर और ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज में एक बाइक की मांग शुरू कर दी। जब यह मांग पूरी नहीं हो सकी, तो मुस्कान के साथ लगातार मारपीट, अपमान और मानसिक उत्पीड़न किया जाने लगा।पीड़िता मुस्कान का कहना है कि आए दिन उसे ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था और उस पर दहेज में बाइक लाने का दबाव बनाया जाता था। अंततः अत्याचारों से तंग आकर वह अपने मायके लौट आई और सोमवार को अपने परिजनों के साथ कांधला थाने पहुंचकर आरोपी पति अंकुर के खिलाफ लिखित तहरीर दी।इस मामले में कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की गहन जांच की जा रही है और जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि दहेज जैसी कुप्रथा समाज के लिए अभिशाप है और प्रशासन को ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि अन्य परिवारों को इससे सबक मिले।