
निजी कंपनी की दवाई देने के बाद पालतू कुत्ते की मौत,मालिक ने जताई गड़बड़ी की आशंका —पुलिस ने दिया जांच का आश्वासन
रिपोर्ट.चौधरी राशिद जंग.

कांधला/थाना क्षेत्र के गांव डांगरोल में एक बीमार पालतू कुत्ते की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। कुत्ते के मालिक ने दवाई में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।गांव निवासी विपिन जावला ने बताया कि उसका पालतू टाईगर (जर्मन शेफर्ड) कुछ दिनों से कमजोर चल रहा था। इलाज के लिए वह मेरठ में लगे कृषि मेले में गया था, जहां से उसने एक निजी कंपनी की दवाई खरीदी। विपिन के अनुसार, दवाई देने के लगभग 12 घंटे बाद ही कुत्ते की तबीयत तेजी से बिगड़ गई और कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई।मालिक ने दवाई में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए इसकी सूचना पुलिस और पशु विभाग को दी तथा कुत्ते का पोस्टमार्टम कराने की मांग की।घटना के दूसरे दिन पीड़ित विपिन जावला ने स्थानीय पुलिस से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग दोहराई। पुलिस ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने भी मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।