अंसारी समाज की मासिक बैठक में शिक्षा, स्वच्छता और सामाजिक सुधार पर हुई जोरदार चर्चा

 

, स्वच्छता, दहेज उन्मूलन व सामाजिक एकता पर हुई खुली चर्चा

 

कांधला। कस्बे के मोहल्ला खैल में अंसारी वर्किंग कमेटी (AWC) की मासिक मीटिंग का आयोजन असलम अंसारी के आवास पर बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। बैठक में ऑल इंडिया मोमिन अंसारी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान अंसारी, महासचिव ताहिर हुसैन अंसारी व उनकी टीम के पहुंचने पर AWC अध्यक्ष मतलूब अंसारी सहित कमेटी के सदस्यों ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया।बैठक की शुरुआत हाफिज जुबैर अंसारी ने पवित्र कुरान की तिलावत से की। इसके पश्चात् मौलवी मुस्तकीम अंसारी ने समाज में बढ़ती नई-नई रस्मों पर चिंता जताते हुए उन्हें खत्म करने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज को अपनी असल पहचान और सादगी की परंपरा को जीवित रखना चाहिए।इस मौके पर सभासद फारूक अंसारी ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि “यदि समाज का कोई भी बच्चा पढ़ना चाहता है तो समाज उसकी हर संभव सहायता करेगा।” उन्होंने दहेज जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने का भी आह्वान किया।अकरम अंसारी (बाबू, नगर पालिका परिषद कांधला) ने समाज को शिक्षा व स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील की। वहीं पूर्व सभासद जरीफ अंसारी ने शादियों में “देखा-दिखाई” जैसी प्रथाओं को समाप्त करने पर बल दिया।डॉ. नदीम अंसारी ने कहा कि समाज को नशे के खिलाफ एकजुट होकर अभियान चलाना चाहिए ताकि युवा पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रह सके।अरशद अंसारी ने सभी सम्मानित अतिथियों व कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि अंसारी समाज को हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए चाहे वह शिक्षा हो, सामाजिक कार्य हों या राजनीति। उन्होंने सभी वक्ताओं के सुझावों की सराहना की और सभी का आभार व्यक्त किया।बैठक में समाज की विभिन्न समस्याओं पर खुलकर विचार-विमर्श किया गया और उनके निस्तारण के लिए ठोस रणनीति बनाई गई।इस मौके पर कोषाध्यक्ष हाजी यूसुफ अंसारी, यूनुस अंसारी, अब्दुल कय्यूम अंसारी, नौशाद अंसारी, साबिर अंसारी, शमशेर अंसारी, तफसीर अंसारी, तनवीर अंसारी, गय्यूर हसन अंसारी, साजिद अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, इकराम अंसारी, वाजिद अंसारी, मोनू अंसारी, महताब अंसारी, सालिम अंसारी, हारुन अंसारी, दिलशाद अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।सभा के अंत में सभी ने यह संकल्प लिया कि समाज की एकजुटता, शिक्षा व सामाजिक सुधार के लिए निरंतर कार्य किया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ी एक मजबूत व जागरूक अंसारी समाज की नींव पर खड़ी हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!