हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार की भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन
कांधला थाना परिसर में बुधवार को हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार के लिए विशेष विदाई समारोह आयोजित किया गया। अरविंद कुमार पिछले तीन वर्षों से कांधला थाने में तैनात रहे और अपने निष्ठावान, समर्पित और सहयोगी रवैये के कारण थाना स्टाफ और स्थानीय समाजसेवियों के बीच अत्यंत सम्मानित रहे।समारोह में कस्बे के समाजसेवी, नागरिक और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सभी ने नम आँखों से उन्हें अलविदा कहा और उनके कार्यों की सराहना की।थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने इस अवसर पर कहा,”अरविंद कुमार ने हमेशा अपने कर्तव्यों को निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाया। उनकी सेवा भावना और सहयोगी स्वभाव हमारी टीम के लिए प्रेरणा रहा है। हम उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं और उनकी कमी हमेशा खलेगी।”अरविंद कुमार ने भी अपने अनुभव साझा किए और सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कांधला थाने में बिताया गया समय उनके लिए अनमोल रहा और उन्होंने सभी साथियों के साथ गहरा लगाव महसूस किया।समारोह का समापन सांकेतिक उपहार और शुभकामनाओं के आदान-प्रदान के साथ हुआ। उपस्थित सभी नागरिकों और थाना स्टाफ ने अरविंद कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके सेवा भाव को मिसाल बताया।