Oplus_131072

 

मुज़फ़्फरनगर: Zero Tolerance अभियान के तहत 11 मामलों का खुलासा, गिरोह के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई!

उत्तर प्रदेश। मुज़फ़्फरनगर पुलिस ने Zero Tolerance Against Crime की नीति पर अमल करते हुए विद्युत ट्रांसफार्मर एवं विद्युत उपकरण चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान इस गिरोह के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जबकि पहले से गिरफ्तार दो अन्य साथियों सहित कुल छह अभियुक्त अब पुलिस हिरासत में हैं।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में कुल 11 आपराधिक मामलों का खुलासा हुआ है। गिरोह ट्रांसफार्मर से तांबा, तेल और अन्य कीमती हिस्से चुराकर बेचता था। मौके से पुलिस ने चार अवैध शस्त्र, ट्रांसफार्मर का चोरी किया गया माल, दो चार पहिया और एक दो पहिया वाहन बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल घटनाओं को अंजाम देने में किया जाता था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा। जिले में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई से पुलिस की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता का परिचय एक बार फिर सामने आया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!