केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर डॉ. विक्रांत जावला ने रखीं जनपद की प्रमुख समस्याएं
कांधला, राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता, क्षेत्र के गांव हुरमजमुर निवासी और हस्तिनापुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महासचिव, डॉ. विक्रांत जावला ने बुधवार को नई दिल्ली में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात विशेष रूप से शामली जनपद को केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलने पर आभार व्यक्त करने के लिए की गई।डॉ. जावला ने मंत्री जयंत चौधरी का धन्यवाद करते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालय की स्थापना शामली के शैक्षिक विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि इससे जिले के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी। इस निर्णय से अभिभावकों और विद्यार्थियों में खुशी और उत्साह का माहौल है।
मुलाकात के दौरान डॉ. विक्रांत जावला ने मंत्री को संगठन की गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष वाजिद अली और क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन के नेतृत्व में सक्रिय सदस्यता अभियान पूरे जिले में जोरों पर चल रहा है, जिससे पार्टी का जनाधार लगातार मजबूत हो रहा है।डॉ. जावला ने इस दौरान जनपद और क्षेत्र से जुड़ी कई महत्वपूर्ण समस्याओं को भी मंत्री जयंत चौधरी के समक्ष रखा। उन्होंने दिल्ली-सहारनपुर मार्ग, विशेषकर कांधला से बड़ौत तक की जर्जर सड़क की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए इसकी शीघ्र मरम्मत और चौड़ीकरण की मांग की।इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली से शामली के बीच एक नई रेल सेवा शुरू करने का प्रस्ताव भी रखा, ताकि आम नागरिकों को यात्रा में सुविधा मिल सके और क्षेत्रीय व्यापार व विकास को गति मिले।कैबिनेट मंत्री जयंत चौधरी ने डॉ. जावला की सभी बातों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए कहा कि वह इन जनहितकारी सुझावों पर शीघ्र विचार करेंगे और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे।मुलाकात सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। डॉ. विक्रांत जावला ने कहा कि रालोद सरकार और संगठन के माध्यम से वह जनता की आवाज़ को मजबूती से उठाते रहेंगे और जनपद शामली के विकास के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रहेगा।