भगवान वाल्मीकि प्राकट्य उत्सव पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, नगर में गूंजे जयकारे

 

कांधला। बुधवार को कांधला नगर में भगवान वाल्मीकि नवयुवक संघ द्वारा भगवान वाल्मीकि के प्राकट्य उत्सव के अवसर पर एक भव्य व विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभा यात्रा नगर के मोहल्ला माजरा स्थित मंदिर परिसर से आरंभ हुई, जिसका शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान ने फीता काटकर किया।शोभा यात्रा आरंभ होने से पूर्व मुख्य अतिथि मनीष चौहान ने भगवान वाल्मीकि मंदिर में पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनीष चौहान ने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने अपने अद्भुत काव्य और विचारों से समाज को ज्ञान, समानता और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने अपने महान महाकाव्य ‘रामायण’ के माध्यम से भगवान श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाया।शोभा यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु, महिलाएं, बच्चे और युवक-युवतियाँ सम्मिलित हुए। यात्रा में श्री गणेश, माता दुर्गा, भारत माता, मिशन सिंदूर, लव-कुश तथा भगवान महर्षि वाल्मीकि की झांकियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। रथों को फूल-मालाओं, झंडों और रोशनी से सुसज्जित किया गया था।यह शोभा यात्रा मोहल्ला माजरा से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई संपन्न हुई। नगर के दर्जनों स्थानों पर श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। भगवान वाल्मीकि के जयकारों और भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।कार्यक्रम के सफल संचालन में समिति के सभी पदाधिकारियों, युवा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों का सराहनीय सहयोग रहा। आयोजन समिति ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!