क्षेत्र में रालोद का सदस्यता अभियान ऐतिहासिक रफ़्तार
कांधला क्षेत्र में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) का सक्रिय सदस्यता अभियान अब ऐतिहासिक रफ़्तार पकड़ चुका है। शुक्रवार को गांव डांगरोल और भनेड़ा में आयोजित विशाल कार्यक्रमों में ग्रामीणों का ऐसा जनसैलाब उमड़ा मानो किसी चुनावी रैली का नज़ारा हो। गांव के चौपाल से लेकर सड़कों तक रालोद के नारों की गूंज सुनाई दी।सदस्यता लेने वालों ने हाथ उठाकर ऐलान किया कि वे चौधरी चरण सिंह जी के “किसान, मज़दूर, गरीब” के एजेंडे को घर-घर तक पहुंचाएंगे। वक्ताओं ने कहा “रालोद किसानों, मज़दूरों और आम जनता के अधिकारों के लिए संघर्षरत है और चौधरी चरण सिंह की सोच ही आज भी किसानों के लिए दिशा-निर्देश है। यही विचारधारा आज भी हमारे लिए प्रेरणा है। इस अभियान में रालोद के वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।विधानसभा प्रभारी शामली देशराज भनेड़ा, राजन जावला, सुनील मलिक, सुधीर प्रधान, रवि कुमार, रामकुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता, पदाधिकारी, युवाओं और महिलाओं की मौजूदगी ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।
स्थानीय बुज़ुर्गों ने मंच पर नेताओं का स्वागत किया और पार्टी की बढ़ती ताक़त पर खुशी जताई कार्यक्रम के संयोजक योगेश भभीसा ने मंच से ऐलान किया “रालोद का यह अभियान केवल सदस्यता तक सीमित नहीं रहेगा।यह किसानों, नौजवानों और महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई को हर गांव, हर कस्बे तक पहुंचाएगा।रालोद की जड़ें गांव-गांव में गहरी हो रही हैं और आने वाले समय में यह ताक़त सत्ता तक पहुंचेगी।”गांवों में हुए इस अभियान से रालोद कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों में ज़बरदस्त उत्साह देखा गया।
सैकड़ों लोगों के सदस्य बनने से पार्टी को नई ऊर्जा और मजबूती मिली है।लोगों ने नारे लगाते हुए कहा कि वे किसान हित की लड़ाई में रालोद के साथ हैं।राजनीतिक जानकार मानते हैं कि कांधला क्षेत्र में रालोद की यह बढ़त आने वाले पंचायत व विधानसभा चुनावों में असर डालेगी। गांव-गांव में फैलता संगठन, युवाओं की भागीदारी और चौधरी चरण सिंह के प्रति बढ़ती आस्था रालोद को मज़बूत बना रही है।