धूमधाम से संपन्न हुआ रामलीला मंचन, भरत मिलाप शोभायात्रा में उमड़ी भीड़
कांधला,नगर में चल रहे रामलीला मंचन महोत्सव का समापन देर रात भरत मिलाप की भव्य शोभायात्रा के साथ धूमधाम से हुआ। श्री रामलीला कमेटी मंडप पंचवटी के तत्वावधान में 17 सितंबर से आयोजित यह महोत्सव बीते शनिवार को भरत मिलाप शोभायात्रा के साथ संपन्न हो गया।
मोहल्ला रायजादगान स्थित रामलीला मंडप भवन से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। इस दौरान श्री गणेश, दुर्गा, युगल किशोर, श्री राम सीता, लक्ष्मण जी, हनुमान का पुष्पक विमान विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई देर रात रामलीला मंचन स्थल पर जाकर संपन्न हुई। मंचन स्थल पर गुरु वशिष्ठ ने भगवान श्री रामचंद्र जी का राजतिलक किया, जिसके साथ ही महोत्सव का समापन हो गया।
शोभायात्रा का नगर के धार्मिक और सामाजिक संगठनों द्वारा दर्जनों स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया और जलपान की व्यवस्था भी की गई। सुरक्षा की दृष्टि से शोभायात्रा में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
इस अवसर पर लोकेश गोयल, श्याम कुमार सिंघल, रामकुमार सिंघल, प्रमोद शर्मा, राजीव शर्मा, तरुण, रोहित गुप्ता, गौरव पाराशर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।