त्योहारों से पहले नगर में चला विशेष सफाई एवं एंटी-लार्वा अभियान
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला नगर में आगामी प्रमुख पर्व चतुर्दशी, वाल्मीकि जयंती, दीपावली सहित अन्य त्योहारों के मद्देनज़र नगर पालिका परिषद ने नगर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी के संयुक्त आदेशानुसार नगर के सभी वार्डों, मुख्य मार्गों, गली-मोहल्लों एवं सार्वजनिक स्थलों पर गहन सफाई कार्य शुरू कर दिया गया है। नगर पालिका प्रशासन का कहना है कि हर वर्ष इन पर्वों के समय नगर में भीड़भाड़ और धार्मिक आयोजनों की वजह से गंदगी फैलने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में नगरवासियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने के लिए सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त किया जा रहा है।अधिशासी अधिकारी ने बताया कि विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत नालियों की सफाई, कूड़े-कचरे के समय से उठान, प्रमुख मार्गों पर झाड़ू-पानी, कचरा डंपिंग स्थलों की सफाई और सार्वजनिक शौचालयों की सफाई पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए एंटी-लार्वा स्प्रे भी जारी
वर्षा ऋतु के बाद नगर में मच्छरों की संख्या बढ़ने और जलभराव की समस्या को देखते हुए संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु पूरे नगर में एंटी-लार्वा दवाई का स्प्रे कराया जा रहा है। पालिका प्रशासन ने बताया कि सभी वार्डों में बुकिंग एवं स्प्रे कार्य निरंतर जारी है ताकि डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से नगरवासियों को बचाया जा सके।
नगरपालिका अध्यक्ष की अपील
नगर पालिका अध्यक्ष ने नगरवासियों से अपील की है कि वे भी स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी तरह की गंदगी या जलभराव की सूचना तुरंत नगर पालिका को दें, जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके।इस अभियान से नगरवासियों में उत्साह का माहौल है और लोग उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार त्योहारों पर नगर स्वच्छ और रोगमुक्त नजर आएगा।