मेले में छेड़छाड़ करने वाले युवक की सरेआम पिटाई, वीडियो वायरल पुलिस ने लिया संज्ञान
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला थाना क्षेत्र के कैराना रोड स्थित वार्षिक मेले में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने दो युवतियों से कथित रूप से छेड़छाड़ कर दी। मेले में घूम रही युवतियों के अनुसार आरोपी युवक लगातार अशोभनीय हरकतें कर रहा था। युवतियों ने तुरंत अपने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और गुस्से में आरोपी युवक को पकड़ लिया। देखते ही देखते युवतियों और उनके परिजनों ने युवक की सरेआम जमकर पिटाई कर दी। यह पूरी घटना मेले में मौजूद एक व्यक्ति के मोबाइल कैमरे में कैद हो गई। करीब 10 सेकंड का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है।वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी युवक को दो युवतियां थप्पड़ और चप्पलों से पीट रही हैं, जबकि चारों ओर भारी भीड़ जमा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक कई दिनों से मेले में आने वाली युवतियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था। घटना की सूचना पर पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ के चंगुल से बचाकर थाने ले गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिलने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वायरल वीडियो को भी पुलिस ने सबूत के तौर पर कब्जे में लिया है।इस घटना के बाद मेले में मौजूद लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिला।