विजयदशमी पर भव्य शोभायात्रा पुष्पक विमान बना आकर्षण का केंद्र

 

सादिक सिद्दीक़ी

कांधला। श्री रामलीला कमेटी मंडप पंचवटी के तत्वावधान में विजयदशमी के पावन पर्व पर सोमवार को नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। परंपरा और श्रद्धा के संगम से सराबोर यह शोभायात्रा नगर की आस्था, संस्कृति और उत्साह की अनूठी मिसाल पेश करती दिखाई दी।शोभायात्रा का शुभारंभ मोहल्ला रायजादगान स्थित श्री रामलीला मंडप भवन से हुआ। आकर्षक रूप से सजे धजे रथों और झांकियों के साथ यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों—मेन बाजार, भगत सिंह चौक, गांधी रोड, लोहा मंडी होते हुए कैराना मार्ग पर स्थित मंचन स्थल तक पहुँची, जहां रावण दहन के प्रतीकात्मक कार्यक्रम के साथ इसका समापन हुआ।

*झांकियों ने मोहा मन*

यात्रा में भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भक्त हनुमान, रावण, अहिरावण, श्रवण कुमार, देवी दुर्गा सहित धार्मिक एवं पौराणिक प्रसंगों पर आधारित दर्जनों भव्य झांकियाँ शामिल रहीं। इन झांकियों में पुष्पक विमान विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसने श्रद्धालुओं को मानो त्रेतायुग की झलक दिखा दी।

*भक्ति में सराबोर नगर*

शोभायात्रा में शामिल नामचीन बैंड व डीजे दलों ने श्रीराम भक्ति से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति देकर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। हर तरफ जय श्रीराम के उद्घोष से नगर गूंज उठा।

*जगह-जगह स्वागत व जलपान*

नगर की विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं, व्यापार मंडलों और स्वयंसेवी संगठनों ने अलग–अलग स्थानों पर शोभायात्रा का पुष्पवर्षा, माल्यार्पण व जलपान कर स्वागत किया। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों में शोभायात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

*सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद*

शोभायात्रा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन ने नगर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। जगह–जगह पुलिसकर्मी व होमगार्ड तैनात रहे। संवेदनशील मार्गों पर विशेष निगरानी रखी गई।

*गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी*

इस भव्य आयोजन में लोकेश कुमार गोयल, रामकुमार सिघल, श्याम कुमार सिंघल, प्रमोद शर्मा, तरुण, सचिन शर्मा, अशोक महेश्वरी समेत नगर के बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, व्यापारी, समाजसेवी व आमजन उपस्थित रहे। विजयदशमी की यह शोभायात्रा कांधला नगर के लिए न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बनी, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर का भी संदेश देती नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!