श्री रामलीला मैदान में रावण दहन का भव्य आयोजन हजारों की संख्या में उमड़ा जनसैलाब, “जय श्रीराम” के जयघोष से गूंजा मैदान

 

सादिक सिद्दीक़ी

 

कांधला। विजयदशमी के पावन अवसर पर नगर के कैराना मार्ग स्थित श्री रामलीला मैदान में रावण दहन का भव्य आयोजन किया गया। श्रीरामलीला कमेटी मंडप पंचवटी के तत्वावधान में हुए इस आयोजन में नगर के कोने–कोने से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी चौधरी वीरेंद्र सिंह ने भगवान श्रीराम के स्वरूप का विधिवत पूजन व तिलक कर की। इसके बाद भगवान श्रीराम के स्वरूप ने अग्निबाण चलाकर रावण के पुतले का दहन किया। जैसे ही रावण दहन हुआ, पूरा मैदान “जय श्रीराम” के जयघोष से गूंज उठा।इस अवसर पर बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों सहित हजारों श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर दशहरे के पर्व का उल्लासपूर्वक आनंद लिया। एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि विजयदशमी असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से श्रीराम के आदर्शों को जीवन में अपनाने की अपील की।कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु श्रीरामलीला कमेटी के पदाधिकारियों व स्थानीय प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सतर्क दिखाई दिए, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!