
वार्ड-एक में नाली व सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ
* ₹3.71 लाख की लागत से नगरपालिका परिषद ने दी सौग़ात, नागरिकों में खुशी की लहर
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला नगर में विकास की रफ्तार तेज़ होती जा रही है। नगरपालिका परिषद की ओर से शहर के अलग-अलग वार्डों में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मोहल्ला रायजादगान वार्ड-1 में चमन के मकान से लेकर उम्र दराज़ के मकान तक नाली और सीसी (सीमेंट कंक्रीट) सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। नगरपालिका परिषद की इस महत्वपूर्ण परियोजना पर ₹3,71,234 की लागत आ रही है। इस काम के पूरे होने से मोहल्ले के लोगों को बरसों से चली आ रही गंदगी, जलभराव और टूटे रास्तों की समस्या से निजात मिलेगी नगरपालिका अध्यक्ष हाजी नजमूल इस्लाम ने कहा कि नगर की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना परिषद की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “हर वार्ड में जरूरत के हिसाब से सड़क, नाली और सफाई के काम कराए जा रहे हैं। यह कार्य गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ तय समय पर पूरे होंगे।” अधिशासी अधिकारी ने बताया कि परिषद की टीम कार्य की गुणवत्ता और मानकों पर कड़ी नज़र रख रही है। जनता के सुझावों को भी महत्व दिया जा रहा है। मोहल्ले के लोगों ने निर्माण कार्य की शुरुआत पर खुशी जताते हुए नगरपालिका अध्यक्ष और प्रशासन को धन्यवाद दिया। उनका कहना है कि सड़क और नाली बनने से न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि मोहल्ले में स्वच्छता और स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।