नोएडा। नोएडा पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए उस आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने ऑनलाइन गेमिंग की लत और उसमें हुए भारी घाटे से बचने के लिए अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। आरोपी ने व्हाट्सएप के ज़रिए परिवार को फर्जी अपहरण की तस्वीरें भेजकर 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते ₹4,70,000/- का कर्ज़ ले लिया था और उसे चुकाने का कोई रास्ता नहीं मिल रहा था। इसी दबाव में उसने एक साजिश रचते हुए दिल्ली रेलवे स्टेशन से गायब होने का नाटक किया और हिमाचल प्रदेश जाकर अपने मोबाइल से परिजनों को अपहरण की झूठी तस्वीरें भेजनी शुरू कर दीं।
फर्जी तस्वीरों के साथ परिजनों से 20 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई। घबराए हुए परिजनों ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद नोएडा पुलिस की साइबर सेल और अन्य टीमों ने तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपी का पीछा किया। अंततः आरोपी को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया गया।
पुलिस का कहना है कि ऑनलाइन गेमिंग की लत और अवैध उधार के कारण युवा अपराध की ओर बढ़ रहे हैं। यह घटना समाज के लिए चेतावनी है कि इंटरनेट और मोबाइल गेम्स के नशे में चूर होने से किस तरह से जिंदगियां बर्बाद हो सकती हैं।