पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार, 350 ग्राम चरस के साथ आरोपी सलाखों के पीछे
“ऑपरेशन सवेरा : नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” अभियान में बड़ी सफलता
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी
कांधला पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और नशामुक्त समाज बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा” में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।पुलिस ने रविवार को जावेद पुत्र अनीश, निवासी हमजा कालोनी सलेमपुर रोड, थाना कांधला, जनपद शामली को अवैध 350 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस नें आरोपी क़ो सलाखों के पीछे भेज दिया है
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी के FORWARD और BACKWARD LINKS की जाँच की जा रही है, ताकि मादक पदार्थ तस्करी के पूरे नेटवर्क को उजागर किया जा सके। बरामदगी का विवरण:अवैध 350 ग्राम चरस
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम: उ0नि0 नरेन्द्र कुमार वर्मा, थाना कांधला का0 सुमित कुमार, थाना कांधला
इस अभियान में पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र, पुलिस अधीक्षक शामली अधीक्षक एन0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शामली संतोष कुमार सिंह, और क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व और पर्यवेक्षण की अहम भूमिका रही।पुलिस ने जनपद के नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग दें और “नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” बढ़ते हुए शामली को नशामुक्त बनाने का संकल्प लें।