ग्राम भारसी में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान से गूंजा माहौल
कांधला/शामली।राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के वरिष्ठ नेता और ज़िला पंचायत सदस्य पद के मज़बूत दावेदार राजन जावला ने रविवार को ज़िला पंचायत वार्ड-15 के ग्राम भारसी में भव्य डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। सुबह से ही गांव की गलियों, चौपालों और मोहल्लों में माहौल चुनावी रंग में रंग गया।
राजन जावला समर्थकों के साथ घर-घर पहुंचे, लोगों से हाथ मिलाया, बुज़ुर्गों के पैर छुए और क्षेत्र के विकास की नई रूपरेखा प्रस्तुत की। ग्रामीणों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया और ‘राजन जावला ज़िंदाबाद’ के नारे लगाते हुए ज़ोरदार स्वागत किया।गांव की महिलाओं, युवाओं, किसानों और व्यापारियों में खासा उत्साह देखने को मिला। कई स्थानों पर महिलाओं ने तिलक कर आशीर्वाद दिया तो युवाओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ रैली का रूप दे दिया ग्रामवासियों ने कहा कि राजन जावला ने हमेशा क्षेत्र की भलाई और विकास को प्राथमिकता दी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व जल निकासी जैसी समस्याओं को उन्होंने समय-समय पर उठाया और समाधान कराया। इसी कारण इस बार ग्राम भारसी सहित पूरे वार्ड-15 में भारी बहुमत से उनका समर्थन किया जाएगा राजन जावला नें कहा मैंने हमेशा जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को हल करने का काम किया है।
जनता ही मेरी ताक़त है।
आपके आशीर्वाद और समर्थन से इस क्षेत्र को विकास के नए मुक़ाम पर ले जाऊँगा।”पूरे दिन गांव का माहौल चुनावी रंग में रहा। बच्चे, महिलाएं, बुज़ुर्ग और युवा सभी जुलूस की शक्ल में शामिल होकर राजन जावला के समर्थन में नारे लगाते रहे। जगह-जगह छोटे स्वागत मंच बनाए गए और मिठाइयां वितरित की गईं।