
9 साल तक शादी का झांसा…फिर धोखा! युवती ने SP से की शिकायत.
24 वर्षीय युवती नें एसपी क़ो दिया शिकायती पत्र आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग
, सादिक सिद्दीक़ी
कांधला कस्बे में 24 वर्षीय युवती ने एक सनसनीखेज़ आरोप लगाया है कि स्थानीय युवक ने उसे शादी का झांसा देकर पूरे 9 साल तक शारीरिक और मानसिक शोषण किया और अब विवाह से साफ़ इंकार कर दिया। पीड़िता, जो मूल रूप से बागपत के छपरौली गांव की रहने वाली है और फिलहाल कांधला के दिल्ली रोड स्थित राज गार्डन में रहती है, ने बताया कि कांधला निवासी आशिफ़ नामक युवक ने सरकारी अस्पताल के सामने कोचिंग पढ़ाने के बहाने उसे प्रेमजाल में फंसाया। बार-बार शादी का भरोसा दिलाने के बावजूद उसने वर्षों तक उसका शोषण किया।सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़ित युवती वर्तमान में 6 माह की गर्भवती भी है। युवती ने शामली पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की है। युवती का कहना है, “मुझे न्याय चाहिए, मेरे साथ 9 साल तक धोखा हुआ है।”मामले के सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया, स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और प्रशासन से तुरंत न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।